इतना ही नहीं 14 से 21 जुलाई तक टोरंटो में आयोजित होने वाले सेकेंड वल्र्ड डीफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिटी के आलम वारसी और सन्नी चंद्र बोस ने इंडियन टीम में जगह बना कर सिटी का नाम रौशन किया है। जमशेदपुरआईट्स को इन सभी से मैडल्स की पूरी उम्मीद है।
ओलंपिक में है उम्मीद
एथेंस ओलंपिक-2004 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि इंडियन आर्चरी की टीम ने 6 कोटा हासिल किया है। इस बार ओलंपिक में मेंस और वीमेंस टीम टीम इवेंट के साथ-साथ इंडीविजुअल राउंड में भी पदक की दावेदार है। मेंस इंडियन टीम के जयंत तालुकदार, राहुल बनर्जी और तरुणदीप राय पर इंडियन रिकर्व टीम का दारोमदार है। वहीं, वीमेंस टीम में वल्र्ड की नंबर वन प्लेयर दीपिका कुमारी, बोम्बल्या देवी और चक्रवेलु सोरू से मेडल की आस है। दीपिका ने हाल में ही वल्र्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर मेडल की आश जगाई है.
city से है गहरा नाता
लंदन ओलंपिक में पार्टिसिपेट कर रहे 6 आर्चरी प्लेयर्स में से 4 का सिटी से डायरेक्ट कनेक्शन है। फिलहाल दीपिका टाटा आर्चरी एकेडमी की कैडेट है, वहीं जयंत तालुकदार, राहुल बनर्जी और और बोम्बल्या देवी टाटा आर्चरी एकेडमी के एक्स कैडेट रह चुके हैं। यहीं रह कर इन्होंने अपने कॅरियर को संवारा है।
ये भी किसी से कम नहीं
14 से 21 जुलाई तक टोरंटो में आयोजित होने वाले सेकेंड वल्र्ड डीफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए इंडिया टीम में सलेक्ट हुए 11 प्लेयर्स में से 2 आलम वारसी और सन्नी चंद्र बोस सिटी से ही बिलांग करते हैं। इससे पहले भी दोनों ने टर्की में आयोजित हुए पहले डीफ वल्र्ड चैंपियनशिप में फाइनलिस्ट रह चुके है। दोनो प्लेयर टाटा एथलेटिक्स सेंटर में ट्रेनिंग ले चुके हैं और कई नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट में टीम के लिए मेडल जीत चुके हैं.

---

ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि  ओलंपिक में पार्टिसिपेट करने वाले चार आर्चर्स एक ही एकेडमी के हों। यह टाटा आर्चरी एकेडमी के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस बार आर्चरी टीम से ओलंपिक मेडल की काफी उम्मीद है।
धमेंद्र तिवारी, हेड कोच, टाटा आर्चरी एकेडमी
---
एक बार फिर से सन्नी और आलम वारसी ने साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। टोरंटो में आयोजित होने वाले वल्र्ड डीफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आलम वारसी और सन्नी चंद्र बोस जरूर मेडल जीत कर आएंगे।
सतनाम सिंह, कोच, टाटा एथलेटिक्स एकेडमी