Lucknow: आईपीएल के मैच हों या फिर वल्र्ड कप, सटोरियों को बस मौका चाहिए सट्टा खेलने का। अब सटोरिये नगर निकाय चुनाव पर सट्टा खेल रहे हैं। मेयर के प्रत्याशी से लेकर कई अहम वार्ड के प्रत्याशियों पर लाखों रुपए का सट्टा खेला गया है। सटोरियों ने नगर निकाय चुनाव पर दो तरह से सट्टा लगाया है, एक तो यह कि कौन प्रत्याशी जीतेगा दूसरा किसको कितना वोट मिलेगा और कितने अंतर से जीतेगा। बाजार गर्म है और सट्टे पर लाखों का दांव लगा है.
सबसे कम भाव दिनेश शर्मा का
लखनऊ में मेयर पद का चुनाव लड़ रहे पीस पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद रईस का भाव सबसे ज्यादा है। सटोरिये इनमें पर एक का दस भाव दे रहे है जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मेयर रह चुके डॉ दिनेश शर्मा के भाव सबसे कम है क्योंकि सटोरियों का मानना है कि इस बार भी वही चुनाव जीतेंगे इसलिए डॉ दिनेश शर्मा पर कम भाव दिया जा रहा है जबकि नीरज बोरा पर भी लोग कम पैसा लगा रहे है जबकि सबसे ज्यादा पैसा मो। रईस पर लगा हुआ है.
पार्षदों पर भी पैसा
मेयर के साथ पार्षद पद के कुछ खास उम्मीदवारों पर भी पैसा लगा हुआ है। इसमें चौक समेत उसके आसपास के वार्ड में चुनाव लड़ रहे कुछ खास प्रत्याशियों पर लोगों ने पैसा लगा रखा है। राजाबाजार से चुनाव लड़े रहे राहुल मिश्र की फिजा सबसे बेहतर मानी जा रही है इसलिए सटोरिये उन पर कम पैसा लगा रहे है जबकि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे फैजी और नवीन रस्तोगी पर सटोरिये ज्यादा भाव दे रहे हैं। वहीं चौक क्षेत्र में रमेश कपूर बाबा को भी जीता हुआ उम्मीदवार माना जा रहा है इसलिए उनके भाव भी कम है.