इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संडे को जब ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर रेस चल रही थी तब रॉ-वन मूवी के मैटिनी शो खाली थे। सिटी के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल का यही हाल रहा। हालांकि संडे होने की वजह से रोड्स पर ट्रैफिक कम था, लेकिन रेस के टाइम तो रोड्स पर सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने अपने-अपने घरों में टीवी पर इस इवेंट को देखकर एंज्वॉय किया। रफ्तार और रोमांच से भरपूर फॉर्मूला-वन ने सबका दिल जीत लिया।


It’s adventurous! 
अपने घर पर ही फ्रेंडस के साथ पॉप कॉर्न, कोल्ड ड्रिंक और तेज वॉल्यूम पर यूथ्स ने अपने-अपने फेवरेट ड्राइवर्स को चीयरअप किया। यूथ्स ने पहले से ही इस इवेंट को पूरी मस्ती के साथ देखने का प्लान कर लिया था। दोपहर दो बजे शुरू हुई रेस में सभी अपने फेवरेट ड्राइवर्स की आगे बढऩे और जीतने के लिए बेटिंग कर रहे थे। सीए आयूष ने बताया कि ये रेस बेहद एक्साइटिंग और एडवेंचरस है। इस इवेंट की ओपनिंग सचिन ने की जो एक क्लासिक प्वाइंट रहा। फस्र्ट टाइम इंडिया में ये इवेंट ऑर्गनाइज हुई है जिससे प्राउड फील हो रहा है। यूं तो लाइव देखने का मन था, लेकिन ऑफिस के काम की वजह से नहीं जा सका। घर पर दोस्तों के साथ रिलैक्स मूड में इस रेस को एंज्वाय करना अच्छा रहा। लाइव देखने में मजा तो आता है लेकिन टीवी पर सबकुछ पता चल जाता है।


World cup से कम नहीं
मेरा फेवरेट सेबेस्टियन है। मैंने टीवी पर इसे काफी नजदीक से देखा तो मैं वहां नहीं देख सकता था, ऐसा कहना है रमेश का। रोहित बताते हैं कि ये इवेंट वल्र्ड कप के मुकाबले कम नहीं है। ट्रैक्स में किसी तरह की कमी नहीं दिख रही है, सभी एक्सपर्ट ड्राइवर्स ने परफॉर्म किया है। मुझे लगता है कि पहली बार होने से स्पांसरशिप थोड़ी कम थी। सभी ड्राइवर्स की स्पीड तो गजब की थी, नेक्स्ट टाइम लाइव देखने का प्लान है। एक्सपेक्ट करते हैं कि इंडिया टॉप 10 पोजीशन पर हो। हमने घर पर ही पूरी मस्ती के साथ इस इवेंट को एंज्वाय किया और रेस का एक भी सेकेंड मिस नहीं किया.


और पिछड़ गई Ra-one
एफ-1 के क्रेज के आगे किंग खान की चमक भी फीकी पड़ गई। उनकी मूवी रा-वन देखने बहुत कम लोग पहुंचे। पहले दिन का फस्र्ट शो जहां हाउसफुल रहा वहीं दोपहर 12-3 और 3-6 वाले शो में ज्यादातर सीटें खाली रहीं। यह आलम तब रहा जब 30 तारीख को संडे था और मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमा में भीड़ ज्यादा होती है। सिनेमैक्स में मूवी शेड्यूलिंग के हेड अनूप ने बताया कि आमतौर पर वीकएंड के नून शो की एडवांस बुकिंग की वजह से शो हाउसफुल रहते हैं। मगर, 30 तारीख को ऐसा नहीं दिखा। दोपहर 12-3 और 3-6 बजे के शो में ज्यादातर सीटें खाली रहीं।


Ticket cancel करवाने में आगे
आई नॉक्स के मैनेजर अखिलेश ने बताया कि फॉर्मूला-वन की वजह से शो खाली रहे। इसका अंदाजा नहीं था। मूवी रिलीज के बाद से ज्यादातर शो हाउसफुल रहे हैं। मगर, संडे को टिकट विंडो पर लोगों ने आम दिनों से ज्यादा टिकट कैंसिल करवाए। टिकट कैंसिल करवाने वालों में सबसे ज्यादा यंगस्टर्स ज्यादा थे। संडे को सिटी के यूथ्स के सिनेमा हाल और मल्टीप्लेक्स में न होना वाकई शॉकिंग था.


1167 करोड़ तक पहुंच गया सट्टा
जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ। एफ-1 का सट्टा बाजार 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया। करीब डेढ़ घंटे चली रेस के दौरान जब इंटरनेशनल लाइन्स खुलीं तब सïट्टा मार्केट 1167 करोड़ पर पहुंच गया। इंटरनेशनल लाइन्स पर खुले भाव लोकल लाइन्स की तुलना में एक से दो रुपए ज्यादा रहे। हर टीम, ड्राइवर और कार का भाव अलग-अलग था। एक बात और। रेस खत्म होने के बाद फाइनली मुनाफा बुकीज को हुआ। रेस शुरू होने से पहले ही विटेल हॉट फेवरेट थे। जानकारी के मुताबिक पहली बार दांव लगा रहे लोगों ने विटेल को सेफ मानते हुए दांव खेला। विटेल पर एक का तीन भाव चला।


कार्तिकेयन ने कराया फायदा
लास्ट पोजीशन से रेस शुरू करने वाले कार्तिकेयन पर सबसे ज्यादा भाव लगा। हिस्पेनिया टीम के ड्राइवर कार्तिकेयन पर 1-10 का भाव चल रहा था। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह भाव जीतने का नहीं बल्कि लास्ट पोजीशनिंग का था। मतलब, रेस खत्म होने के बाद कार्तिकेयन 18वीं पोजीशन को क्रॉस कर पाते हैं या नहीं। उन पर दांव खेलने वालों को फायदा ही हुआ क्योंकि रेस खत्म होने पर वो 17वीं पोजीशन पर थे। यानी  सट्टा बाजार भी खूब चमका.


पुलिस से आगे रहे सट्टेबाज
हाईटेक हो चुके सïट्टेबाज पुलिस से दो हाथ आगे ही रहे। सïट्टेबाजी के लिए उन्होंने वाई-फाई का सहारा लिया। लोकेशन आइडेंटीफाई न हो सके। इसलिए बुकीज कार में लैपटॉप लेकर घूमते रहे और दांव लगवाते रहे। पुलिस भी इन हाईटेक सïट्टेबाजों को पकड़ नहीं सकी। यह हाल अकेला कानपुर पुलिस का नहीं था। एनसीआर और दिल्ली में भी पुलिस को सïट्टेबाजों ने खूब छकाया। दिल्ली पुलिस के डीसीपी अशोक चांद ने बताया कि सïट्टेबाजों ने मोबाइल का इस्तेमाल न के बराबर किया है। वाई-फाई की मदद से बोली लगवाई गईं.