MUSSOORIE : मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सभी चतुर्थ श्रेणी व मैस कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की स्कूल प्रबंधन के साथ आज हुई वार्ता विफल हो गई। यह वार्ता एसडीएम तथा सीओ मसूरी की मौजूदगी में हुई। मामले को सुलझाने को लेकर गतिरोध बरकरार है, जिस कारण से आज भी स्कूल में अध्ययनरत साढ़े तीन सौ छात्राओं को स्कूल के अध्यापकों ने ही नाश्ता व भोजन बनाकर खिलाया, जिसमें सीनियर छात्राओं का भी सहयोग लिया गया प्रतीत होता है। बर्खास्त कर्मचारी की मूल पद पर तैनाती की मांग को लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। दोपहर को सीओ मसूरी जया बलूनी ने धरनास्थल पर पहुंचकर पहले हड़ताली कर्मचारियों से बात की। लगभग ढाई घंटे तक चली बातचीत बेनतीजा ही खत्म हुई।