सैटरडे नाइट चोरों की टोली ने कई घरों को निशाना बनाया और लाखों का माल ले उड़े। किदवईनगर में बिजनेसमैन के बंद पड़े घर से चोर कैश और ज्वेलरी ले गए तो काकादेव में डॉक्टर के क्लीनिक को भी नहीं छोड़ा। सीसामऊ और पनकी में भी दो घरों को साफ कर दिया.


तीन दिन से पड़ा था ताला
किदवई नगर के पॉश एरिया के-ब्लाक में रहने वाले पराग भार्गव शीशे का कारोबार करते हैं। पिछले तीन दिनों से उनके घर पर कोई नहीं था। थर्सडे की शाम पराग फैमिली के साथ राजस्थान बालाजी के दर्शन करने निकले थे। वाइफ रुचिका बच्चों को लेकर बिरहाना रोड स्थित पुराने घर  चली गई थीं।

घर पर ताला पड़ा हुआ था। सैटरडे नाइट चोरों ने मौका देखकर मकान का ताला तोड़ दिया और अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने घर में रखा कीमती सामान और कैश पार कर दिया। संडे मॉर्निंग पराग जब घर लौटे तो मकान का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। फौरन कंट्रोल रूम फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी.

कुछ ही देर में सीओ, एसओ फिंगर प्रिंट एक्सपट्र्स और डॉग स्क्वॉयड लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने काफी देर तक घर का मुआयना किया। पराग के मुताबिक, चोर 9 लाख की ज्वेलरी और एक लाख कैश ले गए हैं। पराग की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शायद चोरों को घर पर किसी के न होने की जानकारी थी.


डॉक्टर साहब को भी नहीं छोड़ा
काकादेव में चोरों ने एक डॉक्टर के क्लीनिक पर धावा बोला। शास्त्री नगर के रहने वाले डॉक्टर आरके गुप्ता की क्लीनिक काकादेव में है। सैटरडे शाम डॉ। गुप्ता क्लीनिक बंद कर घर आए थे। संडे सुबह जब वो क्लीनिक पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

चोरों ने क्लीनिक से हजारों रुपए का सामान पार कर दिया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। सीसामऊ और पनकी में भी चोर दो घरों का ताला तोडक़र लाखों का माल ले गए। सीसामऊ, बजरिया ढाल निवासी दयाराम गुप्ता ने बताया कि चोरों ने मेनगेट का ताला तोडक़र ढाई लाख की ज्वेलरी व 50 हजार कैश पार कर दिया। पनकी में चोरों ने फूलचन्द्र शुक्ला के घर से डेढ़ लाख का उड़ा दिया।


मगर आप रहिए alert
सर्दियों में लिहाफ ओढक़र चैन की नींद सोने का मजा ही कुछ और है। हम आपसे ये नहीं कहेंगे कि सर्दियों में आप नींद का आनंद न लें, लेकिन थोड़ा अलर्ट रहे तो बेहतर रहेगा। आपकी जरा सकी चूक का फायदा चोर-लुटेरे उठा सकते हैं। आपके साथ ऐसा कुछ भी न हो तो इन बातों का ध्यान रखें.