एसयूवी कार से आते हैं पकड़ने
खबरों के मुताबिक, दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कई मंहगे-मंहगे कुत्तों के गायब हो जाने से काफी हड़कंप मच गया। बताया जाता है इन कुत्तों को गायब करने के पीछे 'डॉग स्नैचर्स गैंग' का हाथ है। इस गैंग के लोग एसयूवी कार से आते हैं और सुबह टहलने वाले कुत्तों का पीछा कर उन्हें किडनैप कर लेते हैं। रिपोर्ट का कहना है कि शहर में तकरबीन एक महीने में 20-30 कुत्ते किडनैप कर लिए जाते हैं। इसके डर से लोगों ने अब अपने पालतू कुत्तों को घर से निकालना बंद कर दिया है।

पुलिस भी नहीं कर पाई कुछ
वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में कुत्तों की किडनैपिंग के कई मामले दर्ज हैं। हालांकि पुलिस ने गायब हुए कुत्तों को ढूंढने की पूरी कोशिश की लेकिन यह 'डॉग स्नैचर्स गैंग' अभी भी पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि इन मामलों में विटनेस की गवाही काफी अहम होती है लेकिन यह गैंग इतना शातिर है कि कोई सबूत नहीं छोड़ता। जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था पेटा इंडिया के सीईओ का कहना है कि, 'कुत्तों की किडनैपिंग एक बड़ी समस्या है। खासतौर पर ये गैंग फीमेल डॉग्स को निशाना बनाते हैं ताकि उसके जरिए उस नस्ल के और कुत्ते पैदा किए जा सके।'

जानें किस प्रजाति का कुत्ता है सबसे मंहगा बिकता :-

Saint Bernard - 40 हजार

Husky puppy - 60 हजार

Tibetan Mastiff - 35 हजार

Tosa inu - 35 लाख

Scottish Deerhound - 17 लाख

Black Russian Terrier - 18 लाख

Odd News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk