दीपिका को फ़िल्म 'चेन्नै एक्सप्रेस' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. दीपिका को साल की बेहतरीन एंटरटेनर सम्मान से भी नवाज़ा गया. फ़रहान अख़्तर को फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया जबकि इसी फ़िल्म को साल की बेहतरीन फ़िल्म का अवॉर्ड दिया गया.

आदित्य राय कपूर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड फ़िल्म 'ये जवानी है दीवानी' के लिए दिया गया. महिला वर्ग में यही अवॉर्ड फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए दिव्या दत्ता को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ अदाकार, बेहतरीन निर्देशक समेत 'भाग मिल्खा भाग' को कुल नौ अवॉर्ड मिले. फ़िल्म 'आशिकी 2' को बेहतरीन संगीत का अवॉर्ड दिया गया.

Deepika at IIFA 2014

हिंदी फ़िल्मों में बेहतरीन आगाज़ के लिए फ़िल्म 'रांझणा' के लिए दक्षिण भारतीय कलाकार धनुष को भी अवॉर्ड दिया गया. महिला वर्ग में यही अवॉर्ड फ़िल्म 'शुद्ध देशी रोमांस' के लिए वाणी कपूर को दिया गया. इस साल लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड शत्रुघ्न सिन्हा को दिया गया. उन्हें ये अवॉर्ड उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने सौंपा. अरशद वारसी को फ़िल्म 'जॉली एलएलबी' के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का अवॉर्ड दिया गया.

Priyanka Sonakshi and Anil at IIFA 2014

अपने ज़माने के चर्चित अभिनेता ऋषि कपूर को सर्वश्रेष्ठ विलेन के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. सर्वश्रेष्ठ गीतकार का अवॉर्ड फ़िल्म 'आशिकी 2' के गीत तुम ही हो को दिया गया. अरीजीत सिंह को इस गीत को आवाज़ देने के लिए बेहतरीन गीतकार का अवॉर्ड दिया गया जबिक महिला वर्ग में ये अवॉर्ड इसी फ़िल्म के दूसरे गीत सुन रहा है ना तु के लिए श्रेया घोषाल को दिया गया.

International News inextlive from World News Desk