छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: शहर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने एवं उनके जीवन चरित्र से जुड़े अनेक प्रसंगों को जानने का सात दिवसीय अवसर मिलेगा। बिष्टुपुर स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में 31 अगस्त से छह सितंबर तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन मंदिर समिति के तत्वावधान में किया जाएगा। प्रतिदिन कथा दोपहर 3.30 बजे से आरंभ होगी और लगभग सात बजे तक चलेगी। भागवत कथा यज्ञ के दौरान व्यासपीठ से हिमांशु राधा चरण उपासक (राया मथुरा निवासी) संगीतमय कथा का प्रवाह करेंगे। यह जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने दी।

तीन सितंबर को विशेष भजन संध्या

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री सत्यनारायण मंदिर में स्थानीय और मथुरा के कलाकारों के द्वारा विशेष भजन संध्या में भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। श्रीमद्भागवत पुराण की वैदिक पूजा करते हुए आगामी शुक्रवार (31 अगस्त) को सुबह आठ बजे मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा निकलेगी जो बिष्टुपुर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुन: मंदिर में आएगी। कथा में संगीत और दैनिक पूजन अनुष्ठान को संपन्न करवाने हेतु मथुरा से हिमांशु महाराज के साथ सात सदस्यीय दल शहर आएगा।

ये है कथा का कार्यक्रम

-31 अगस्त सुबह आठ बजे शोभा यात्रा, कलश स्थापना व पूजा। दोपहर 3.30 बजे से कथा आरंभ

-एक सितंबर को परीक्षित जन्म, कपिल अवतार प्रसंग

-दो सितंबर को ध्रुव चरित्र एवं नरसिंह अवतार प्रसंग

-तीन सितंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, शाम को भजन संध्या

-चार सितंबर को गोवर्धन पूजा और 56 भोग अर्पण

-पांच सितंबर रुक्मिणी मंगल और सुदामा चरित्र प्रसंग

-छह सितंबर को कथा विश्राम और पूर्णाहुति हवन