छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: श्री श्री बाल मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में 43वां विराट रामनवमी उत्सव 26 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी समिति के सचिव सुमन अग्रवाल ने बुधवार को साकची स्थित होटल गंगा रेजेंसी में प्रेस क्राफेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को झंडा चौक पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में दिल्ली से आए बबलू भाई एंड म्यूजिकल ग्रुप, शीतल पांडेय कोलकाता के राजा अग्रवाल वहीं स्थानीय कलाकारों में महावीर अग्रवाल द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। दिल्ली की नृत्य नाटिका नितिन गौरव महादेव भजन संध्या के मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। 25 मार्च की दोपहर 12.30 बजे साकची महालक्ष्मी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में छप्पन भोग, आलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, अखंड ज्योति, भव्य पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र होंगे।

जुलूस में होगी आतिशबाजी

सचिव ने बताया कि 26 मार्च को गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस के दौरान लोग आकर्षक झांकियों का आनंद लेंगे। जुलूस में विभिन्न संस्थाओं के लोग हैरतअंगेज कार्यक्रमों का प्रदर्शन करेंगे। झंडा विसर्जन के साथ ही राम नवमी महोत्सव का भव्य समापन होगा। महोत्सव को सफल बनाने में अमित अग्रवाल, सन्नी संधी, अभिषेक अग्रवाल, मिंटू अग्रवाल, गोलू अग्रवाल, अंकित मोदी, बजरंग अग्रवाल, नरेश संधी, प्रमोद जालुका, अभिषेक भलोटिया, गुड्डू शर्मा, विष्णु अग्रवाल, किशन अग्रवाल, अमित संधी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।