बम्हरौली एयरपोर्ट आज से पब्लिक के लिए हुआ बंद

इंटरनेशनल एयरपोर्ट का फील देगा नया एयरपोर्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: केवल 11 महीने में साढ़े तीन हजार कर्मचारियों की मेहनत के बाद लग्जरी सुविधाओं के साथ तैयार सिविल टर्मिनल मंगलवार से पब्लिक के लिए ओपेन हो जाएगा। फ्लाइट से सफर करने वालों को अब नए सिविल टर्मिनल पर जाना होगा। जहां पैसेंजर्स की हर सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।

नए एयरपोर्ट पर खास

एयरपोर्ट का मुख्य द्वार पैसेंजर्स का वेलकम करेगा। इसे कुंभ थीम पर सजा कर नाम देव द्वार रखा गया है।

मेन गेट से आगे पार्किंग का बड़ा पैसेज दिया गया है। यहां एक बार में 400 गाडि़यां पार्क हो सकती हैं।

एयरपोर्ट बिल्डिंग में इंट्री के लिए दो इंट्री गेट हैं। सेंसर बेस्ड होने के चलते पैसेंजर के पहुंचते ही गेट खुल जाएगा।

एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडिगो के टिकट काउंटर बनाए गए हैं।

हॉल में पैसेंजर्स के लिए कम्फर्ट चेयर रखी गयी हैं

बोर्डिग के लिए हॉल में ही छह काउंटर बने हैं।

वीआईपी पैसेंजर्स के लिए अलग से लाउंज बनाया गया है

दीवारों पर जगह-जगह कई जगह म्यूरल आर्ट लगाए गए हैं।

चेकिंग प्वाइंट के बाद फ्लाइट तक पहुंचने के लिए दो गेट हैं