बस अड्डे के निर्माण का 40 प्रतिशत काम पूरा, नही निर्धारित हुई जगह

डीजल पंप और पार्किंग स्थल का भी स्थाई निर्धारण नही किया

Meerut। पांच करोड़ का बजट और करीब 40 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद भी भैंसाली बस डिपो में खुद रोडवेज की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। रोडवेज ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए वाहन पार्किंग स्थल और बसों के डीजल के लिए डीजल पंप की जगह का अभी तक निर्धारण नही किया है। ऐसे में अभी तक इन दोनो सुविधाओं का निर्माण कब तक होगा यह भी साफ नही है।

बिना नक्शे के निर्माण कार्य

दरअसल, भैंसाली डिपो का निर्माण कार्य बिना नक्शे के किया जा रहा है। नक्शा किसी नए भवन के निर्माण में जरुरी होता है लेकिन भैंसाली डिपो में केवल बाउंड्री वाल को ऊंचा कर टीन शेडो का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा डिपो के पूरे फ्लोर को ऊंचा किया गया है। ऐसे में नक्शा ना होने के कारण डीजल पंप और पार्किंग स्थल का भी स्थाई निर्धारण नही किया गया।

अभी केवल बस अड्डे के नवनिर्माण काम किया जा रहा है। कोई भवन नही बनाया गया है। शेडो तैयार होने के बाद डीजल पंप और पार्किंग का काम शुरु होगा।

भारत भूषण डिपो इंचार्ज