सावन के बाद भंडारे का आयोजन, बनेंगे शिवलिंग- फोटो

ALLAHABAD: उप्र लोक सेवा आयोग चौराहा स्थित श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर, प्रयाग में सावन माह के दौरान कुल नि:शुल्क व सशुल्क 151 रुद्राभिषेक कराए गए। इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि यह भंडारा प्रत्येक वर्ष सावन के बाद होगा। कहा कि अब से यह रुद्राभिषेक प्रत्येक प्रदोष को मंदिर में 11000 पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण करने के बाद होगा। प्रदोष काल में शाम छह से आठ बजे के बीच काशी एवं प्रयाग के विद्वान ब्राम्हण द्वारा पूजन संपन्न कराया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए समय पहले से लेना होगा। उन्होंने कहा कि पूजन सशुल्क व निशुल्क दोनो होगा। ताकि कोई गरीब भक्त रुद्राभिषेक करने से वंचित न रह जाए। क्योंकि भगवान शिव के पूजन से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और शारीरिक कष्ट दूर होते हैं। परिवार में सुख समृद्धि भी आती है।