- अब 20 हजार के इनामी अपराधी संजय को पट्टी से किया अरेस्ट

- एक दिन पहले ही झूंसी से दबोचा गया था गैंग का सरगना 50 हजार का इनामी भंडारी

<- अब ख्0 हजार के इनामी अपराधी संजय को पट्टी से किया अरेस्ट

- एक दिन पहले ही झूंसी से दबोचा गया था गैंग का सरगना भ्0 हजार का इनामी भंडारी

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: भंडारी गैंग के सरगना अशोक यादव उर्फ भंडारी को अरेस्ट करने के ठीक दूसरे दिन इलाहाबाद एसटीएफ ने इस गैंग के मेंबर संजय मिश्रा को भी दबोच लिया। ख्0 हजार के इनामी संजय को पुलिस ने प्रतापगढ़ के पट्टी एरिया से मंगलवार को दबोचा। अब इस गैंग का सिर्फ एक बदमाश अशोक यादव ही पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बता दें कि गैंग के सरगना व भ्0 हजार के इनामी भंडारी को एसटीएफ ने सोमवार को झूंसी से दबोचा था।

शार्प शूटर है संजय

एसटीएफ सीओ प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि संजय मिश्रा प्रतापगढ़ का रहने वाला है। उसके ऊपर ख्0 हजार रुपए इनाम घोषित था। वह शार्प शूटर है। संजय ने हाल ही में कई सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम दिया था जिसके बाद उसका आंतक फैल गया था। पहले क्0 लाख रुपए की लूट में उसका नाम प्रकाश में आया। फिर उसने जौनपुर में ज्वैलरी व्यापारी ओम प्रकाश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी और करीब साढ़े चार लाख की ज्वैलरी लूट लूटकर भाग निकला। इसके बाद संजय पर आरोप था कि उसने मोबाइल व्यापारी जोगिंदर सिंह को गोली मारकर लाखों रुपए लूट लिया। गोली लगने से जोगिंदर जख्मी हो गए और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तीन बड़े मामलों में संजय की तलाश में पुलिस परेशान थी। सर्विलांस की मदद से एसटीएफ ने उसे प्रतापगढ़ में ही दबोच लिया। इस आपरेशन में सीओ के अलावा एसआई अजय सिंह, केशव राय और अतुल सिंह का विशेष योगदान रहा।