-परम्परागत भव्य तरीके से हुआ राम व भरत का मिलन

ALLAHABAD: अगर राम ने अपने जीवन में मर्यादा का ध्यान रखा तो उनके छोटे भाई भरत ने भी पूरी निष्ठा के साथ अपने बड़े भाई राम के प्रति अपनी असीम प्रेम और त्याग का परिचय दिया। यही कारण है कि आज भी राम व भरत के मिलन की मधुर बेला का साक्षी बनने हजारों की संख्या में लोग एकत्र होते हैं। श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी और श्री महंत बाबा हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी की ओर से भरत मिलाप का आयोजन किया गया। इस दौरान कई भव्य कार्यक्रमों व भजनों की प्रस्तुति की गई।

मोहल्लों में किया भ्रमण

चौक में श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी के भरत मिलाप में भजन गायक सुरेश शुक्ल ने सुर सरिता बहाकर भक्तों को आनंदित किया। इस मौके पर कमेटी के मीडिया प्रभारी लल्लूलाल गुप्त सौरभ, धर्मेद्र कुमार, सतीश चंद्र, बिट्टू आदि मौजूद रहे। श्री महंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी द्वारा चौक कोतवाली पर भरत मिलाप कराया गया। भव्य मंच पर श्रीराम से भरत व लक्ष्मण से शत्रुघ्न गले में लगकर विलाप करने लगे तो सबकी आंखें नम हो गई। इसके पहले श्रीराम की सवारी पूरे सजधज के साथ कीडगंज से चलकर विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण करने के बाद चौक पहुंची, वहां आचार्य गोपाल दास बाबा ने भगवान का पूजन कराया।