महामना की प्रतिमा को किया नमन

 रैली का उद्देश्य महामना को भारत रत्न दिलाने की मांग करने के लिए लोगों को जागरुक करना था। रैली रविदास गेट तक गई, वहां से लौटकर पुन: सिंहद्वार पहुंची। स्टूडेंट्स ने महामना की प्रतिमा को नमन किया और अभियान को अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

महामना पुरस्कार की मांग

 स्टूडेंट्स की मांग थी कि महामना के नाम पर एक पुरस्कार की शुरुआत की जाए। स्टूडेंट्स का कहना था कि महामना ने बीएचयू के रूप में हमें एक ऐसी थाती सौंपी है जिसका पूरी दुनिया में कोई जोड़ नही हैं। ऐसे महानायक को भारत रत्न जैसे सम्मान न देकर सरकार ने एक बहुत बड़ी भूल की है। जिसे सुधारा जा सकता है। स्टूडेंट्स ने शहर  के सभी लोगों से इस अभियान से जुडऩे का अनुरोध किया जिससे कि दबाव बन सके। रैली में डॉ। जगरनाथ मिश्रा, संतोष, डॉ। गोपाल, प्रमोद,नरेंद्र डॉ। राहुल राणा आदि स्टूडेंट्स शामिल थे।