-राघवेन्द्र टोणपे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में स्टेडियम इलेवन को हराया

-संजय पाल ने हाफ सेंचुरी जमाने के साथ दो विकेट भी लिया

VARANASI : भार्गव भूषण प्रेस ने राघवेन्द्र टोणपे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। बुधवार को डीएलडब्ल्यू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में उसने स्टेडियम इलेवन को भ्म् रन से हराया। जीत में संजय पाल ने अहम भूमिका निभायी। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी (भ्ख् रन) जमायी और दो विकेट भी लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बिना खाता खोले लौटे पवैलियन

भार्गव भूषण ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। ओपनिंग जोड़ी बिना अपना निजी खाता खोले आउट होकर पवैलियन लौट गयी। तीसरे नम्बर पर बैटिंग करने आए सुधीर सिंह (ख्ख् रन) ने संभलकर खेला। दूसरे छोर से दो विकेट और जल्दी गिर गए। छठवें नम्बर पर बैटिंग करने आए संजय पाल ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने म्8 बॉल पर भ्ख् रन बनाया। अपनी पारी में चार चौके लगाए। फ्भ् ओवर के मैच में भार्गव भूषण ने फ्फ्.ख् ओवर में पूरे विकेट खोकर क्भ्7 रन बनाए। स्टेडियम इलेवन की ओर से ध्यान ने चार विकेट लिये। अजय ने दो खिलाडि़यों को आउट किया।

बाद में बैटिंग करने उतरी स्टेडियम इलेवन का पहला विकेट जल्दी गिर गया। एक छोर से विकास सोनकर ने अच्छी बैटिंग करते हुए फ्0 रन बनाए। सावन सिंह (ख्ख् रन) ने उनका अच्छा साथ दिया। दोनों बैट्समैन के आउट होने के बाद पूरी टीम धराशायी हो गयी। राहुल यादव (क्7 रन) और बालकरन पाल (क्भ् रन) के अलावा कोई बैट्समैन दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। स्टेडियम इलेवन फ्0.भ् ओवर में क्फ्क् रन पर सिमट गयी। भार्गव भूषण की ओर से दीपक ने तीन, दीपक पटेल, जितेन्द्र और संजय पाल ने दो-दो विकेट लिये। फाइनल के बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी हुआ, इसमें पूर्व रणजी प्लेयर पीएन सिंह राणा ने बेस्ट बैट्समैन रवि सिंह और बेस्ट बॉलर ध्यान प्रताप को अवॉर्ड दिया। इस मौके पर राकेश मेहरोत्रा, मंकू मजूमदार, अमल चतुर्वेदी, मो। फैजल आदि प्रेजेंट रहे।