- पीएसी में पहुंचे अभ्यर्थियों को समझाकर वापस लौटाया गया

-एसपी क्राइम से भी मिले तमाम अभ्यर्थी, बताया निरस्त नहीं, स्थगित हुई है दौड़

<- पीएसी में पहुंचे अभ्यर्थियों को समझाकर वापस लौटाया गया

-एसपी क्राइम से भी मिले तमाम अभ्यर्थी, बताया निरस्त नहीं, स्थगित हुई है दौड़

BAREILLY: BAREILLY: पुलिस भर्ती दौड़ अचानक रोक देने के बाद से सैकड़ों अभ्यर्थी परेशान हैं। दौड़ के लिए थर्सडे सुबह सैकड़ों अभ्यर्थी पीएसी में पहुंच गए, लेकिन यहां उन्हें निराशा हाथ लगी। उन्हें बोर्ड पर अग्रिम आदेश तक दौड़ स्थगित होने की बात लिखी मिली। इतनी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने से पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर वापस भेजा और अगले आदेश तक इंतजार करने के लिए कहा गया। कई अभ्यर्थी एसएसपी ऑफिस में एसपी क्राइम से भी शिकायत करने के लिए पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि भर्ती दौड़ कैंसिल नहीं हुई है, इसे अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।

अचानक आदेश आने से हुई परेशानी

पुलिस भर्ती बोर्ड ने क्0 दिसंबर तक दौड़ प्रक्रिया पूरी करने को कहा था। इसके बाद भी दो दिन और बढ़ा दिए गए लेकिन वेडनसडे शाम को अचानक भर्ती दौड़ स्थगित करने का आदेश आ गया, लेकिन इसकी जानकारी अभ्यर्थियों तक नहंी पहुंच सकी जिसकी वजह से सैकड़ों अभ्यर्थी दौड़ के लिए पहुंच गए। शिकायत करने पहुंचे अभ्यर्थियों को एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय ने समझाया कि भर्ती निरस्त नहीं हुई है। जब तक तारीख की घोषणा नहीं हो रही तब तक वह दौड़ की तैयारी कर लें। अभ्यर्थियों को जब पता चला कि भर्ती निरस्त नहीं हुई तब उन्होंने राहत की सांस ली। दरअसल जो एजेंसी भर्ती करा रही थी उसे अब दूसरी भर्ती करानी है इसलिए दौड़ बीच में रोकनी पड़ी।