भटकल के मन में कोई पछतावा नहीं था

पटना में भटकल से हुई पूछताछ के दौरान वहां मौजूद एक सीनियर ऑफिसर की मानें तो भटकल के मन में कोई पछतावा नहीं था। वह आराम से बातें कर रहा था मगर बहुत कुछ कहने से बच रहा था। लेकिन उसने इतना बताया कि उसके निशाने पर पुलिस के कई सीनियर आफिसर्स थे। इसे लेकर इंडियन मुजाहिदीन की प्लानिंग चल रही थी।

अभी खुलेंगे कई राज

भटकल ने अभी पूछताछ में बहुत कुछ नहीं खोला है। एनआईए की टीम उससे दिल्ली में लगातार पूछताछ कर रही है। पटना में तो उसने पुलिस के सामने भी स्पिरिचुअल बातें की। अपने कारनामों को सही बताने के साथ ही उसने यह भी कहा कि वह कई जगहों पर घूम चुका था। रांची में भी उसने कई जगहों का जायजा लिया था। भटकल ने पुलिस को यह भी बताया कि वह पाकिस्तान वीजा नहीं मिलने के कारण नहीं जा सका। बांग्लादेश भी जाने में कुछ इसी तरह की अड़चनें आई। ऐसे में नेपाल ही उसके लिए सेफ ठिकाना था।

ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ा गया भटकल

यासीन भटकल के अरेस्ट मामले में डीजीपी अभयानंद का कहना है कि भटकल को पकडऩे में बिहार पुलिस के अलावा एनआईए और अन्य एजेंसियां भी थी। यह एक ज्वाइंट आपरेशन था। भटकल को नेपाल बार्डर रक्सौल के पास से अरेस्ट किया गया है। बिहार में भटकल पर कोई केस नहीं था, इसलिए उसे रिमांड पर नहीं लिया गया।