कंपाउंड टैक्स के लिए यूपी गर्वनमेंट से की है बात

भोजपुरी सिनेमा को संसाधनों से ज्यादा सरकारी मदद की जरूरत है। निरहुआ ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए भोजपुरी में बेस्ट सिनेमा का अवार्ड शुरू करना होगा। सिनेमाघरों को बंद होने से रोकने के लिए बिहार की तरह यूपी में भी सिनेमा पर कंपाउंड टैक्स की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने यूपी गर्वनमेंट को एक माह पहले लेटर भी दिया है।

 काम में ईमानदारी दिलाएगी सफलता

निरहुआ का मानना है कि कमियों की बात करके किसी प्रॉब्लम का सॅाल्यूशन नहीं निकाला जा सकता है। चेंज के लिए सबकी सहभागिता की जरूरत है। ईमानदारी के साथ अपना काम करने पर ही कामयाबी मिलती है.  ईमानदार नेता चुनने के लिए खुद को ईमानदार बनाना होगा, दूसरों के भरोसे रहकर कुछ भी नहीं हो सकता है। पॉलिटिक्स में आने के सवाल को निरहुआ ने एक सिरे से खारिज कर दिया।

 नींव रखी है, आगे बहुत कुछ करना है

लोकगीतों से चर्चित होकर सिनेमा में आए दिनेश लाल निरहुआ ने कहा सिटी में उन्होंने सिनेमा के डेवलपमेंट की नींव रख दी है अब उसके आगे का कंस्ट्रक्शन शुरू होगा। सुमेर सागर में निरहुआ इंटरप्राइजेज और निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा। लि। के नाम से ऑफिस खोलकर फिल्म प्रोड्क्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम शुरू कर दिया है।

भोजपुरी सिनेमा से पूरी फैमिली का जुड़ाव

कोलकाता यूनिवर्सिटी से बीकाम स्टूडेंट दिनेश लाल यादव निरहुआ की पूरी फैमिली का भोजपुरी से गहरा नाता है। लोकगायकी और बिरहा से ताल्लुक रखने वाले निरहुआ की फैमिली में प्यारे लाल यादव कवि, विजय यादव गायक और एक्टर, निरहुआ के सगे छोटे भाई प्रवेश लाल एक्टर हैं जबकि चचेरे भाई हरिकेश उर्फ संतोष यादव बाकी काम देखते हैं। गाजीपुर के टड़वा गांव की इस फैमिली पर पूरा एरिया नाज करता है।