Air ambulance से रवाना
भोलानाथ सिकदर को फाईडे की दोपहर करीब साढ़े चार बजे एयर एंबुलेंस से मेंदाता हॉस्पिटल ले जाया गया। एंबुलेंस में सिकदर के बहनोई दीपेन दास साथ गए। वहीं, सिकदर की पत्नी काकुली सिकदर और बहन शोभा दास रांची एयरपोर्ट से गुडग़ांव के लिए रवाना हुए। इनके आने-जाने का किराया टाटा स्टील और इक्विपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के द्वारा दिया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक घटना के वक्त सिकदर गैस होल्डर के पास क्रेन पर सवार थे। विस्फोट की आवाज से डरकर सिकदर करीब 100 मीटर की ऊंचाई से कूद गए। इस दौरान उनका हेलमेट खुल गया और जिससे उनके जबड़े पर गंभीर चोटें आयीं। सिकदर को टीएमएच के आईसीयू में एडमिट किया गया था, लेकिन उनकी सीरियस हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें रेफर करने की सलाह दी। इस दौरान सोनारी एअरपोर्ट में कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी प्रजेंट थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in