दिल्ली-मुंबई में बिक्री कम

रिपोर्ट के अनुसार 2017 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारत के भोपाल, जयपुर और गुडग़ांव जैसे शहरों में स्मार्टफोन की बिक्री में 40 परसेंट का इजाफा हुआ है। वहीं इसके मुकाबले दिल्ली, मुंबई जैसे टीयर-1 शहरों में यह बढ़ोतरी सिर्फ 29 परसेंट ही रही। इतना ही नहीं बल्कि भारतीय बाजारों के 50 परसेंट स्मार्टफोन सिर्फ देश के टॉप 50 शहरों में बिके।

मोबाइल कंपनियों ने बनाई नई प्लानिंग

मेट्रो सिटीज स्मार्टफोन की बिक्री में पहले से काफी आगे हैं। टॉप 50 शहरों में हुई कुल बिक्री में एक-चौथाई हिस्सा सिर्फ दिल्ली और मुंबई का है। वैसे तो, सस्ते 4जी डेटा ने टियर-1 के साथ टीयर-2 सिटीज में भी स्मार्टफोन की मांग बढ़ा दी है। यही वजह है कि कंपनियां अब टीयर-2 शहरों के बाजार को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। इसके अलावा ई-टेलर भी टीयर-2 शहरों से आने वाली डिमांड को पूरा करने के लिए अपना नेटवर्क मजबूत कर रहे हैं।

ई-टेलर्स का मार्केट शेयर बढ़ा

आईडीसी इंडिया के मार्केट अनालिस्ट हिमांशु जैन ने बताया कि प्रमुख ई-टेलर कंपनियां ऑनलाइन बिक्री के जरिये शहरों के विकास को मजबूती देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के टॉप 50 शहरों में ई-टेलर्स का मार्केट शेयर करीब 40 परसेंट तक पहुंच गया है। वहीं, ऑफलाइन में केवल त्योहारों में ही भारी बिक्री दिखाई देती है।

National News inextlive from India News Desk