-बीएचयू में हुए हादसे के बाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने दिया जांच का आदेश

-यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से बोले, घायलों के इलाज में न बरते कोताही

VARANASI

सर सुंदरलाल हॉस्पिटल, बीएचयू में हुए विस्फोट की जानकारी मिलते ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ। महेश शर्मा बीएचयू पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को हो चुकी है। उन्होंने तुरंत मुझे बीएचयू जाने का निर्देश दिया। मैं पीएम के आदेश पर ही बीएचयू आया हूं। केंद्रीय मंत्री ने घायलों का हालचाल लेने के बाद तुरंत एजेंसियों को जांच का आदेश दिया। बाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे मामले की जानकारी डॉ। महेश शर्मा से ली। बकौल डॉ। शर्मा, पीएम ने कहा कि घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

एजेंसियों को किया अलर्ट

केंद्रीय मंत्री डॉ। महेश शर्मा के साथ बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष और एमएलसी लक्ष्मण आचार्य भी बीएचयू पहुंचे और घायलों का हाल जाना। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घायलों ने बताया है कि उनका इलाज सही ढंग से चल रहा है। डॉक्टर और स्टाफ ने हादसे के बाद बिना देरी किये इलाज शुरू कर दिया था। डॉ। महेश शर्मा ने कहा कि बीएचयू हादसे का रीजन जानने के लिए एटीएस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट करने के साथ जांच का आदेश दिया गया है। केंद्रीय मंत्री के साथ बीएचयू के वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।