बीएचयू एलबीएस हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने एग्जाम खत्म होने पर मंगाया था डीजे

डीजे के शोर की हुई शिकायत, प्राक्टोरियल बोर्ड ने बंद कराया शोर

स्टूडेंट्स ने सुरक्षाकर्मियों पर मारने का लगाया आरोप, दिया धरना

VARANASI

बीएचयू में सेमेस्टर परीक्षा खत्म होने होने की खुशी में स्टूडेंट्स ने बीएचयू में डीजे मंगवाया। यही डीजे बीएचयू को एक बार फिर से अशांत कर गया। हुआ यूं कि सोशल साइंस फैकल्टी बीएचयू के स्टूडेंट्स एग्जाम का टेंशन खत्म होने पर डीजे पर पर जश्न मना रहे थे। बीएचयू में परीक्षा खत्म होने के डीजे पर खुशी मनाने का यह शायद यह पहला मौका था। पहली बार ऐसा होते देख लोग हैरान व परेशान हुए। उन्होंन इसकी शिकायत प्राक्टोरियल बोर्ड से कर दी। सूचना मिलते ही बोर्ड के अधिकारी व सुरक्षाकर्मी पहुंच गए। आरोप है कि अधिकारियों ने जबरन डीजे बंद करा दिया और मशीन तोड़ दी। इसको लेकर वीसी लॉज पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों का कहना था कि वह डीजे बंद कराने गए थे तो छात्रों ने क्यूआरटी की गाड़ी तोड़ दी।

पिछली घटना से जुड़े हो सकते हैं तार

बीएचयू के विभिन्न संकायों में पिछले माह से ही सेमेस्टर परीक्षाएं संचालित हो रही थी। इसी दौरान पांच मई को लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्र आशुतोष मौर्या पर बिड़ला हास्टल के कुछ छात्रों पर चाकू एवं डंडे से हमला कर दिया। इस आरोप में लंका थाने में भी मुकदमा भी दर्ज कराया गया। आशुतोष सेमेस्टर परीक्षा देने जा रहा था। आरोप लगा कि ¨हदी विभाग के पास कुछ छात्रों ने हमला बोलकर मारपीट की थी। आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज एलबीएस के छात्र उसी दिन दोपहर बाद उग्र हो गए। दोनों हास्टलों के बीच पथराव हुआ। इसके बाद आठ मई की रात को काशी ¨हदू विश्वविद्यालय परिसर एक बार फिर सुलग उठा था। उस रात बिड़ला व एलबीएस हॉस्टल के स्टूडेंट्स आमने सामने हो गये। कैंपस बम के धमाकों से गूंज उठा था। दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर पथराव और बमबाजी की गई थी। अब सोमवार को हुई घटना को भी पुराने मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि अधिकारियों ने छात्रों को धमकाया और लाठी से पीटा। इसको लेकर रात को कुलपति आवास पर छात्रों ने धरना दिया।