- स्वामी करपात्री जी महाराज के 111 वें प्राकट्योत्सव कार्यक्रम की कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

VARANASI

धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के 111 वें प्राकट्योत्सव कार्यक्रम के छठवें दिन नवोदित कलाकारों ने अपनी कला साधना उन्हें समर्पित की। दुर्गाकुण्ड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मण्डल में हुए आयोजन में प्रतिभागियों ने समूह गायन एवं समूह नृत्य में प्रतिभाग किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी के सानिध्य में धर्म सम्राट के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्र”वलन के साथ हुआ। धर्मसंघ के महामंत्री पण्डित जगजीतन पाण्डेय ने कार्यक्त्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाशाली

बच्चों को कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ ममता टंडन, पं भोला नाथ मिश्र व डॉ विजय कपूर रहे। कार्यक्त्रम का संचालन विजय मिश्र ने किया। धर्मसंघ के महामंत्री पं जगजीतन पाण्डेय ने बताया कि धर्म सम्राट के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में सातवें दिन जनतृप्ति व अन्नदान का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें 500 से अधिक अशक्तों को एक माह का राशन प्रदान किया जायेगा।