पेशेंट्स को अब सामान्य बीमारी के लिए नहीं खरीदनी पड़ेगी दवा

VARANASI

एसएस हॉस्पिटल, बीएचयू के ओपीडी में आने वाले पेशेंट्स के लिए एक राहत भरी खबर है। उनको अब सामान्य बीमारी के लिए दवा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आंगन में चलने वाले जनरल ओपीडी में एक सितंबर से मरीजों को फ्री दवा मिलेगी। यहां पर एमएस, डीएमएस, सीएमओ, एसएमओ व एमओ पेशेंट्स को देखेंगे और वहीं पर दवा भी दी जाएगी। पूर्वाचल के एम्स कहे जाने वाले इस अस्पताल के ओपीडी में डेली पांच हजार मरीज आते हैं। एमएस प्रो। वीएन मिश्र ने बताया कि एक सितंबर से जनरल ओपीडी में मरीजों को दवा भी मुफ्त में दी जाएंगी, जेनरिक दवाएं मंगा ली गई हैं। जनरल ओपीडी सुबह आठ से नौ बजे तक चलता है। यहां आये मरीज को अगर मामूली समस्या होगी तो दवा देकर यहीं से छुट्टी कर दी जाएगी। अगर गंभीर समस्या होगी तो मरीज को संबंधित विभाग के ओपीडी में भेजा जाएगा।