- बीएचयू के न्यूरोलॉजिस्ट ने आईटी इंजीनियर के साथ तैयार किया पोर्न साइट ब्लॉकर सॉफ्टवेयर - 11 हजार से अधिक लोग कर चुके हैं डाउनलोड, 3800 से अधिक साइट्स को कर देगा ब्लॉक varanasi@inext.co.in VARANASI इंटरनेट आज जहां वरदान साबित हुआ वहीं इसने कुछ दुश्वारियां भी दी हैं। क्या आपको पता है कि आपका लाडला इसी इंटरनेट का इस्तेमाल पोर्न वीडियो देखने के लिए कर रहा है। चिंता की बात है न? पर आप को अब अधिक परेशान होने की जरुरत नहीं है। आपके इस समस्या का समाधान 'हर हर महादेव' करेंगे। जी हां हर हर महादेव एक ऐसा साफ्टवेयर है जिसको डाउनलोड करते ही वह इस तरह की किसी भी साइट को ब्लॉक कर देगा। इस सॉफ्टवेयर का मोबाइल वर्जन भी अगले पखवारे में लांच हो जाएगा। खास यह कि इस सॉफ्टवेयर को तैयार करने के पीछे आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो विजय नाथ मिश्रा का दिमाग काम कर रहा है। उन्होंने ही बैंगलोर में रहने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव के साथ मिल कर इस सॉफ्टवेयर को डिजाइन किया है। कर सकते हैं डाउनलोड प्रो मिश्रा बताते हैं कि बच्चे जब अकेले होते हैं तभी वे इस तरह की गलत चीजों की तरफ आकर्षित होते हैं। आज का न्यूक्लियर फेमिली कान्सेप्ट इसका जिम्मेदार है। बताया कि हर हर महादेव सॉफ्टवेयर को आप अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद जब भी कोई आपके डेस्कटॉप पर पोर्न साइट्स खोलने का प्रयास करेगा तो साइट नहीं खुलेगी बल्कि उसे हर हर महादेव का जयघोष सुनायी देने लगेगा। प्रो मिश्रा बताते हैं कि मुस्लिम कम्यूनिटी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अल्लाह ओ अकबर की सदा को भी सॉफ्टवेयर में अपडेट किया गया है। इसके अलावा इस पर महान हस्तियों के मोटिवेशनल स्पीच भी सुनने को मिलेगा। क्क् हजार से अधिक ने किया डाउनलोड खास यह कि इस सॉफ्टवेयर को अब तक क्क् हजार लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। डॉ मिश्रा बताते हैं कि करीब म् महीने के सर्वे के बाद इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है। करीब फ्800 साइट्स को हम लोगों ने इस साफ्टवेयर पर प्रतिबंधित किया है, और हर रोज नए बन रहे साइट्स और पेज को भी चिन्हित किया जा रहा है. बॉक्स 'नारद जी' करेंगे सचेत सिर्फ इतना ही नहीं डॉ मिश्रा व अंकित ऐसे खास एप्लीकेशन नारद को तैयार कर रहे हैं जो आपके बच्चे द्वारा मोबाइल पर की गयी किसी भी सर्च की जानकारी आपके दूसरे मोबाइल पर भेज देगा। डॉ मिश्रा बताते हैं कि इस पर काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्दी ही हम इस एप को लांच कर देंगे।