- बीएचयू में लगे हेल्थ मेले का समापन, अंतिम दिन करीब नौ हजार ने कराया चेकअप

- विभिन्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने की मरीजों की जांच

varanasi@inext.co.in

VARANASI

बीएचयू चिकित्सा विज्ञान की ओर से आयोजित स्वास्थ्य मेले के दूसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी। कार्यक्रम संयोजक प्रो। यामिनी भूषण त्रिपाठी ने बताया कि मेले में करीब नौ हजार लोग पहुंचे। यहां 70 स्टॉल लगाए गए थे। संस्थान के विभिन्न विभागों के अलावा जिला चिकित्सा विभाग का स्टॉल भी लगा था। इसमें वैक्सीनेशन, टीबी उन्मूलन, मलेरिया, फाइलेरिया से बचाव, मधुमेह और मानसिक रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग की ओर से फाइब्रोस्कैन से फैटी लिवर की जांच, हृदय रोग विभाग द्वारा ईसीजी, रेडियोलॉजी में अल्ट्रासाउंड, नेत्र विभाग द्वारा चश्मे की जांच, काय चिकित्सा में पंचकर्म चिकित्सा द्वारा दर्द व अनिद्रा का उपचार, संज्ञाहरण विभाग में पेन मैनेजमेंट व अस्थि विभाग द्वारा हड्डी के घनत्व की जांच कराने वालों की खासी संख्या रही। प्रो। यामिनी भूषण ने बताया कि आयुर्वेद विभाग वेलनेस सेंटर पर नाड़ी तरंगिणी मशीन से नाड़ी परीक्षण कराने व फिजियोलाजी में सांस की क्षमता की जांच के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। स्वस्थ्यवृत्त विभाग में औषधि युक्त भोजन और पेय बनाने की विधि का प्रदर्शन भी आकर्षण का केन्द्र रहा। प्रो। त्रिपाठी ने बताया कि इस साल इनोवेशन के आधार पर पुरस्कार दिए गए। इसमें स्वस्थ्य वृत्त व योग विभाग (आयुर्वेद संकाय) को पहला पुरस्कार मिला। ट्रामा सेंटर को दूसरा और हृदय रोग विभाग को तीसरा पुरस्कार मिला।