- चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पर हमला के आरोपी स्टूडेंट्स ने वीसी से की मुलाकात

- वीसी ने उन्हें न्याय दिलाने का दिया आश्वासन, कहा रहें बेफ्रिक

VARANASI@inextco.in

VARANASI

बीएचयू में चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में तोड़फोड, हमला, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने आदि मामलों के आरोपी स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को वीसी प्रो। राकेश भटनागर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। वीसी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अगर आप निर्दोष हैं तो निश्चिंत रहें। मामले की जांच होगी, पुलिस भी जांच कर रही है। दोषी मिलने पर ही कार्रवाई होगी।

20 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

मालूम हो कि इस मामले में लंका पुलिस ने 13 नामजद सहित 20 अज्ञात स्टूडेंट्स पर लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है। सभी पर बुधवार की देर शाम चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप है। इस अराजकता को लेकर चीफ प्रॉक्टर की तहरीर पर लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि प्रशासन ने राहत प्रदान करते हुए परीक्षा की छूट दी है। इस मामले में शुक्रवार को मामले से जुड़े प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों ने भी वीसी से मुलाकात की।