- मौसमी मिजाज ने दिया सुकून, दिन भर रही बादलों की आवाजाही

VARANASI

बनारस सहित पूर्वाचल में सूरज की तपिश से बीते दिनों की अपेक्षा अब राहत की स्थिति है। बादलों की आवाजाही बरकरार रहने से रविवार को भी मौसम का मिजाज सुकून देने वाला रहा। सुबह से ही आसमान पर बादलों की आवाजाही लगी रही। दोपहर में धूप खिली पर उसकी तल्खी गायब रही। वाराणसी में 24 घंटे में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जून माह में 40 डिग्री से कम तापमान रहने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

15 जून तक बरसेंगे बादल

मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय के अनुसार पूर्वाचल में भी 15 जून तक मानसून के आने की संभावना बन रही है। इससे पहले प्री मानसूनी बादल बरस सकते हैं। इसके तहत पूर्वाचल के कुछ हिस्सों में तेज हवा व हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि तेज पुरवा हवा बहने के कारण इन दिनों मौसम ने नरमी बरती है। मौसम विभाग के विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अनुकूल परिस्थितियां बनने से प्री मानसूनी बादलों का जमघट पूर्वाचल तक आ रहा है। हालांकि वातावरण से पर्याप्त नमी न मिल पाने की वजह से बारिश नहीं हो पा रही है। जिन जगहों पर नमी का स्तर वातावरण में मिल रहा है वहां छींटें या बूंदाबांदी की स्थितियां बनी हुई हैं।