एक संस्था द्वारा किये गये सर्वे में डेंटल साइंस फैकल्टी को मिला यह सम्मान

VARANASI

फैकल्टी ऑफ डेंटल सांइस बीएचयू को देश के टॉप 10 डेंटल कॉलेजों में स्थान हासिल हुआ है। बीएचयू का डेंटल कॉलेज पांचवें स्थान पर है। एक संस्था द्वारा जारी सर्वे रिपोर्ट में नई दिल्ली का मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज पहला, लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज दूसरा, मनिपाल का कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज को तीसरा व रोहतक स्थित पं। भगवत दयाल शर्मा आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के पीजीआईडीएस को चौथा स्थान मिला है। डेंटल फैकल्टी बीएचयू की डीन प्रो। नीलम मित्तल ने बताया कि फैकल्टी में स्नातक (बीडीएस) एवं दो डिप्लोमा कोर्स के साथ ही पांच विषयों में परास्नातक (एमडीएस) कोर्स का संचालन हो रहा है। साथ ही चार अन्य विषयों में एमडीएस कोर्स जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए प्रस्ताव यूनिवर्सिटी को सौंप दिया गया है। बताया कि संकाय देश में अपनी रैंक को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। जारी टॉप टेन की सूची में छठवें स्थान पर मुंबई का नैयर हास्पिटल डेंटल कॉलेज, सातवें स्थान पर राजकीय डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आठवें स्थान पर नागपुर का राजकीय डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नौवें स्थान पर लुधियाना का क्रिश्चियन डेंटल कॉलेज व 10वें स्थान पर धारवाड़ का एसडीएम कॉलेज आफ डेंटल साइंसेज एंड हास्पिटल है।