दिल्ली में नीति आयोग की होगी मीटिंग, सकारात्मक फैसले की उम्मीद

VARANASI

आईएमएस बीएचयू के अपग्रेडेशन को लेकर दिल्ली में चल रही कवायद जल्द ही एक सकारात्मक मुकाम पर पहुंचने वाली है। सरकार की मंशा है कि एम्स जैसी सुविधाएं मिलें और मरीजों का हित हो। इसको लेकर 13 जून को फिर से नीति आयोग में अहम बैठक होने जा रही है। इसके लिए यहां से आला अधिकारी दिल्ली रवाना हो गए। एम्स जैसे फंड की मांग को लेकर इस बार सीधे स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव संग मंथन होना है। एसएस हॉस्पिटल के एमएस डॉ। ओपी उपाध्याय बताते हैं कि इस बार नीति आयोग की मीटिंग में महत्वपूर्ण फैसला होने की उम्मीद है। मीटिंग में मंत्रालय के सेक्रेटरी भी रहेंगे।

नहीं सुधरेंगे हालात

वहीं मालवीय मिशन के विजय नाथ पांडेय का कहना है कि बीएचयू के अस्पताल को एम्स जैसी सुविधा प्रदान करने से व्यवस्था नहीं सुधरेगी। आरोप लगाया है कि यहां के डॉक्टर भ्रष्ट हैं। उनको मरीजों की नहीं बल्कि अपनी चिंता है। एम्स जैसी सुविधा मिलने से बीएचयू का विभाजन होगा। कहा कि मालवीय मिशन इस व्यवस्था का विरोध करता है। कहा कि पहले आईआईटी अलग हुआ और अब आईएमएस अलग हो जाएगा तो यहां के अधिकारियों का अधिकार खत्म हो जाएगा।