- बीएचयू में 'वर्तमान राष्ट्रीय चुनौतियां और महामना मालवीय मिशन विषयक सेमिनार का हुआ आयोजन

VARANASI

महामना का जीवन दर्शन हमारा अधिष्ठान है। मालवीय जी कहा करते थे कि आप अपनी क्षमताओं का जितना उपयोग करेंगे वह उतना ही बढ़ेगा और यदि उपयोग नहीं करेंगे तो क्षमता का क्षरण होता चला जायेगा। यह बातें शनिवार को महामना मालवीय मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नारायण श्रीवास्तव ने बीएचयू में कही। वह महामना मालवीय मिशन बीएचयू की ओर से 'वर्तमान राष्ट्रीय चुनौतियां और महामना मालवीय मिशन की भूमिका' विषयक सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया कि वे आदिवासी क्षेत्रों में मालवीय मिशन द्वारा चलाए जा रहे स्वयंसेवी कार्यक्त्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का कार्य करें। कार्यक्त्रम की अध्यक्षता मालवीय मिशन बीएचयू इकाई के संरक्षक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो देवेन्द्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम का प्रारम्भ महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। स्वागत बीएचयू इकाई के अध्यक्ष प्रो यूपी शाही ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के कार्यकारी निदेशक डॉ एसके तिवारी उपस्थित रहे। संचालन विजय नाथ पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष प्रो शैलेन्द्र कुमार गुप्त ने किया। इस अवसर पर प्रो देवव्रत चौबे, डॉ दया शंकर त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा दिये गये पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मानित किया। सुभाष गुप्ता, प्रो अरविन्द जोशी, प्रो हीरा लाल पाण्डेय, महेन्द्र नाथ सिंह, अत्रि भारद्वाज, आशा शर्मा, डॉ अर्चना शाही, डॉ दीना नाथ सिंह, अनिरूद्ध नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।