VARANASI@inext,co.in

VARANASI

स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की ओर से शनिवार को बाबा कालभैरव के स्वर्ण रजत प्रतिमा की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी। बाबा के स्वर्ण रजत प्रतिमा को विविध प्रकार के फूलों से सजे रथ पर स्थापित किया गया था। कमेटी के मेंबर्स ने बाबा कालभैरव की विधि विधान से पूजा अर्चना की। बसंत सेठ व उनकी टीम ने बाबा के रथ को खींचा। काठ की हवेली से निकली शोभायात्रा बीबीहटिया, जतनबर, मध्यमेश्वर, मैदागिन, बुलानाला, चौक नारियल बाजार, होते हुए कालभैरव मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में स्वामी नरेन्द्रानंद, पातालपुरी मठ के महंत बाबा बालकदास शामिल हुए। 11 घोड़ों पर सवार भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, व हनुमान के स्वरूप लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। मंदिर में पं लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में बसंत पूजा का आयोजन हुआ। रात में बाबा का महाआरती पूजन हुआ। शोभायात्रा में गंगाराम सेठ, विपुल गुजराती, सुरेश चौरसिया, प्रभू शंकर सेठ, लाल बाबू, कृष्ण कुमार सेठ, अशोक सेठ आदि लोग शामिल थे।