बीएचयू के सर्जिकल आंकोलोजी ओपीडी में आने वाले पेशेंट्स को कराया जायेगा योग

VARANASI

एसएस हॉस्पिटल बीएचयू के सर्जिकल आंकोलॉजी के ओपीडी में आने वाले पेशेंट्स को योग के जरिये तनाव मुक्त किया जायेगा। डिपार्टमेंट के हेड प्रो। मनोज पाण्डेय ने बताया कि ऐसा देखा जाता है कि कैंसर के मरीजों तथा उनके परिजनों में बहुत तनाव होता है, ऐसी स्थिति में यदि योग के जरिये उनके तनाव का प्रबंधन कर दिया जाय तो उन्हें काफी लाभ मिलेगा। इसी उद्देश्य से ओपीडी में योग के जरिये उनके तनाव को दूर करने की कवायद शुरू की जा रही है। ओपीडी में प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक योग शिक्षक अभिषेक कुमार योग की शिक्षा देंगे। अभिषेक बीएचयू के आयुर्वेद फैकल्टी में जूनियर रिसर्च फेलो तथा योग विशेषज्ञ हैं। वे पिछले दो साल अत्रैय छात्रावास में प्रत्येक रविवार को सुबह 7-8 बजे तक स्टूडेंट्स को योग क्रिया का प्रशिक्षण देते हैं। एमएस प्रो। विजय नाथ मिश्र ने भी इस कार्यक्रम के लिए स्वीकृति देते हुए इसकी सराहना की है।