बीएचयू के ब्लैक लिस्टेड स्टूडेंट्स का धरना समाप्त

पूरी रात भीग कर जारी रखा था धरना, खुद पर सारे मामले वापस लेने की थी मांग

VARANASI

पिछले दिनों बीएचयू में होने वाले तोड़फोड़, मारपीट आदि मामलों के शामिल होने के आरोप में डिबार हुए स्टूडेंट्स शुक्रवार को भी सेंट्रल ऑफिस गेट के सामने धरने पर बैठे रहे। उनकी मांग है कि उन पर से सभी मामले वापस लिए जाएं। दिन भर बैठे रहने के बाद शाम को रजिस्ट्रार डॉ नीरज त्रिपाठी ने उनसे बात की। मांगों पर विचार करने के आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स ने धरना समाप्त किया। इसके पहले चीफ प्रॉक्टर प्रो। रोयना सिंह ने भी स्टूडेंट्स को समझाने की कोशिश की थी पर वे अपनी बात पर अड़े थे।

पूरी रात बैठे रहे बारिश में

गुरुवार की शाम से अनशन पर बैठे छात्र पूरी रात भारी बरसात में भी डटे रहे। उनका कहना था कि हमारा धरना 48 घंटे का है यदि हमारी मांगों को माना नहीं गया तो अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। स्टूडेंट्स को मनाने के लिए बीएचयू एडिमिनिस्ट्रेशन के लोग पहुंचे पर वे किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं थे। ब्लैक लिस्ट किए गए छात्रों का आरोप है कि हम लोगों पर जान बूझकर कार्रवाई की गई है। जिस घटना को लेकर हम पर कार्यवाही हुई है उससे हम सबका कोई सम्बन्ध नहीं है। आरोप लगाया कि चीफ प्रॉक्टर जान बूझकर उन्हें विभिन्न मामलों में फंसा रही है। उनका कहना था कि चीफ प्रॉक्टर युनिवर्सिटी में तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं। इसका उन्होंने समय-समय पर विरोध किया है जिसका खामियाजा उन्हें इस तरह झेलना पड़ रहा है।