VARANASI

हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्ढा ने वाराणसी और आस-पास के जिलों में कार्यरत केन्द्रीय कर्मचारियों को हेल्थ सुविधाएं देने की दिशा में एक खास पहल की है। उन्होंने केन्द्रीय कर्मचारियों व उनके परिवार के लिए वाराणसी में सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि काफी समय से यहां के केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए इस डिस्पेंसरी की मांग की जा रही थी। जिस पर अमल करते हुए मिनिस्ट्री ने यह निर्णय लिया है। बताते चलें कि यह रेलवे के लिए तो अलग से हॉस्पिटल की सुविधा उपलब्ध है लेकिन आयकर, डाक विभाग, दूरसंचार आदि विभागों के कर्मचारियों के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। यह डिस्पेंसरी खुल जाने से उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध हो जायेगी।