-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की साइकिल रैली फार्चून प्रेजेंट्स बाइकॉथन-10 का आयोजन सात अक्टूबर को

-साइकिल रैली में शामिल होकर आप खुद को बनायेंगे हेल्दी, पर्यावरण का भी होगा संरक्षण

VARANASI:

आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए भी वक्त नहीं है। यही कारण है कि कम उम्र में लोग हाई ब्लड प्रेशर, डायबटीज, हार्ट डिजीज, घुटने के दर्द जैसी तमाम बीमारियों के शिकार हो जा रहे हैं। पर अभी कुछ नहीं बिगड़ा है। आप को इन तमाम परेशानियों से निजात दिलाने और खुद के प्रति आपको सजग करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने एक खास पहल की है। जी हां, हर साल की तरह एक बार फिर हम लेकर आये हैं साइकिल रैली बाइकॉथन सीजन-10. फार्चून प्रेजेंट्स बाइकॉथन सीजन-10 का आयोजन सात अक्टूबर को किया गया है। सिगरा स्टेडियम कें सहयोग से होने वाले बाइकॉथन में आपको अपने लिए साइकिल चलानी है। एक बार आपने खुद के लिए साइकिल चलायी तो साइकिलिंग से होने वाले फायदे को आप नजरअंदाज नहीं कर पायेंगे और रोज साइकिल चलायेंगे। खास बात यह है कि आप अपने लिए साइकिल चलायेंगे और इससे पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य भी पूरा होगा।

तेजी से हो रहा रजिस्ट्रेशन

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि बाइकॉथन-10 में शामिल होने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा और यह काम शुरू भी हो चुका है। अब तक सैकड़ों की संख्या में लोग इस मेगा ईवेंट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। अगर आपने नहीं कराया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमने आपकी सहूलियत के लिए शहर के कई जगहों पर रजिस्ट्रेशन काउंटर्स खोल रखे हैं। कितनों ने तो रजिस्ट्रेशन करा भी लिया है। आपने नहीं कराया तो जल्दी करा लीजिए। कहीं ऐसा न हो कि फॉर्म खत्म हो जाये और आप इस मेगा ईवेंट में शामिल होने से चूक जाएं।

यहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

-माइक्रोटेक इंस्टीट्यूट, मलदहिया

-छोटा मॉल, सिगरा

-विश्वकर्मा साइकिल स्टोर, लंका

-मनोज बुक डिपो, जलालीपट्टी डीएलडब्ल्यू

-सरस्वती बुक्स, नई सड़क

-अंकित बुक स्टॉल, दुर्गाकुंड

-एमएस कंप्यूटर एंड कोचिंग सेंटर, पाण्डेयपुर

-राधे हैंडीक्राफ्ट, पाण्डेयपुर

-पिपलानी साइकिल एण्ड कंपनी, पिपलानी कटरा

-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ऑफिस, नदेसर

-न्यू अग्रवाल स्टूडियो, अस्सी

-गायत्री स्टेशनरी, लहुराबीर

-पंडित स्पो‌र्ट्स, जगतगंज

-फिटनेस प्लैनेट, गंगोत्री अपार्टमेंट महमूरगंज

-जयश्री स्टेशनरी मार्ट, अर्दली बाजार