- खेल महोत्सव स्पर्धा 2018 का हुआ शुभारंभ, शामिल हुए भारतीय हॉकी के पूर्व कप्तान

VARANASI

आईआईटी बीएचयू के खेल महोत्सव 'स्पर्धा-2018' का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। बतौर चीफ गेस्ट पद्मश्री दीपा मलिक, विशिष्ट अतिथि सरदार सिंह, गेस्ट ऑफ ऑनर कुमारी सुषमा वर्मा, निदेशक प्रो। पीके जैन, प्रो। एएसके सिन्हा व प्रो। आरएस सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आये भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन सरदार सिंह ने मीडिया से कहा कि हॉकी को आगे लाने के तहत अधिक से अधिक एस्ट्रोटर्फ मैदान और बेहतर कोचिंग की व्यवस्था करनी होगी। कहा कि भारतीय टीम एशिया कप में बेहतर खेल रही है। उम्मीद जतायी कि अगले माह भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल भी जीत सकती है। फाइनल मैच को लेकर उन्होंने कहा कि हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि हॉकी को बढ़ाने के लिए युवा खिलाडिय़ों को आगे लाना होगा। आपने टीम को क्यों छोड़ा के सवाल पर सरदार सिंह ने कहा कि वह चाहते थे कि नए खिलाडिय़ों को मौका मिला। सुषमा ने भी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। कड़े मुकाबले के बाद हैंडबॉल में एनआइटी त्रिची एवं आइआइटी (बीएचयू) ने जीत हासिल की। पुरुष कबड्डी में एनआइटी त्रिची, बिट्स पटना, आइसीएफएइ एवं वाइएमसीए ने बाजी मारी। महिला कबड्डी में जीडब्ल्यूइसी ने जीत का परचम लहराया।