बीएचयू के परफॉरमिंग आ‌र्ट्स फैकल्टी में तीन दिवसीय कार्यक्रम का गायन वादन व नृत्य से हुआ समापन

<बीएचयू के परफॉरमिंग आ‌र्ट्स फैकल्टी में तीन दिवसीय कार्यक्रम का गायन वादन व नृत्य से हुआ समापन

VARANASI

VARANASI

परफॉरमिंग आ‌र्ट्स फैकल्टी, बीएचयू के तीन दिवसीय संगीत कार्यक्रम त्रिवेणी का समापन शुक्रवार को गायन वादन और नृत्य से हुआ। समापन सत्र की पहली प्रस्तुति दिल्ली से आये इंद्रेश मिश्र ने ठुमरी गायन से की। उन्होंने राग मिश्र पीलू से अपने कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद मिश्र खमाज में ठुमरी की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन उन्होंने चैती सुनाकर किया। तबले पर पंकज राय ने, सारंगी पर अमीष मिश्र ने व हारमोनियम पर पंकज शर्मा ने संगत दी। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में वाराणसी के पंडित जवाहर लाल ने शहनाई प्रस्तुत की। उन्होंने मिश्र खमाज में ठुमरी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन डॉ। रीता देव की ठुमरी से हुआ। इसके पूर्व समापन भाषण में प्रो। सदाशिव कुमार द्विवेदी ने संगीत में स्वर राग और पद के महत्व को बताया। संचालन ज्योति ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो। रेवती साकलकर ने किया। इस अवसर पर प्रो। चंद्रभूषण झा, प्रो। युगल किशोर, प्रो। संगीता सिंह, प्रो। शारदा वेलंकर, प्रो। केके जैन आदि उपस्थित थे।