- सभी प्रमुख मंदिरों में उमड़े आस्थावान, भगवान हनुमान का किया गया विशेष श्रृंगार

VARANASI

हनुमत् जयंती के अवसर पर मंगलवार शहर के महावीर मंदिरों में आस्थावानों का भारी रेला उमड़ा। श्रद्धालुओं ने अंजनी पुत्र के दरबार में माथा टेक कर उनसे सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। संकटमोचन, बनकटी हनुमान, पंचमुखी हनुमान, महावीर मंदिर, पातालपुरी स्थित दक्षिणमुखी मंदिर में पवनपुत्र के दर्शन के लिए सुबह से लाइन लग गयी थी। संकट मोचन दरबार में महंत प्रो विश्वंभर नाथ मिश्र के देखरेख में बाबा संकटमोचन की विधिवत पूजा अर्चना की गयी। परंपरागत सिंदूर लेपन, भोग, आरती आदि के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये। पूरे दिन मंदिर परिसर बजरंगबली की जय के उद्घोष से गूंजता रहा। बाबा का भव्य तुलसी दल से श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा का दर्शन किया। हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करने वालों की भी खासी भीड़ रही। संकटमोचन के अलावा बनकटी हनुमान में भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। सुबह से दर्शन का क्रम शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का माहौल रहा।