जागरण पब्लिक स्कूल के चौथे एनुअल फंक्शन को स्टूडेंट्स ने अपनी प्रस्तुतियों से बनाया खास

VARANASI

जागरण पब्लिक स्कूल, दरेखु के चौथे एनुअल फंक्शन 'पुरवइया' में शुक्रवार को बच्चों ने अपने टैलेंट का जादू दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वन्दना व राग भैरवी में सरस्वती आराधना के साथ ही दीप प्रज्च्वलन से हुई। बतौर चीफ गेस्ट पद्मश्री सोमा घोष ने बच्चों से कहा कि कितनी मिलती है सूरत आपकी खुदा से आपकी तारीफ करूं तो इबादत हो जाती है खुदा की। उन्होंने बच्चों में देश भक्ति की प्रेरणा भरते हुए एक गीत भी सुनाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दैनिक जागरण के निदेशक एवं जागरण पब्लिक स्कूल के आवासीय निदेशक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चे पढ़ेंगे तभी बढ़ेंगे क्योंकि सभी बच्चों में कुछ अलग अलग गुण होते हैं जिन्हें निखारना विद्यालय व अभिभावकों का काम होता है। विद्यालय के टीचर व अभिभावक मिलकर ही बच्चों का सम्पूर्ण विकास कर सकते हैं। इसमें दोनों की बराबर की भागीदारी होनी चाहिए। स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति, नाट्य मंचन, राजस्थानी नृत्य, सालसा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आयोजन को खास बना दिया। अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की। गेस्ट्स का स्वागत प्रिंसिपल डॉ। वीबीएस राव ने किया। इस अवसर पर जागरण पब्लिक स्कूल के सीडीओ भास्कर गंटी सहित स्टूडेंट्स, पेरेंट्स उपस्थित थे।