श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के चौथे दिन कथा रसिकों को ब्रज की हुई अनूभूति

VARANASI

नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की जैसे उद्घोष से मंगलवार को त्रिदेव मंदिर प्रांगण गूंज उठा। अवसर था यहां चल हरे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव का। मनमोहक दृश्य देख कथा मण्डप में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में कथा रसिकों को ब्रज की ही अनूभूति हुई। श्री हरि सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही कथा में वृंदावन से पधारे डॉ। संजय कृष्ण सलिल जी महाराज ने कहा कि प्रभु के आशीर्वाद से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और प्रभु का आशीर्वाद सच्चे शिष्य को ही प्राप्त होता है। उन्होंने भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई। कथा में दिलीप बजाज, संत कुमार लोहिया, भगवती अग्रवाल, गोविन्द केजरीवाल, विजय मोदी, विश्वम्भर अग्रवाल, विश्वनाथ भावसिंहका, पवन अग्रवाल, जगदम्बा प्रसाद तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, आदि उपस्थित थे। आरती यजमान विकास भावसिंहका व अनिल भावसिंहका ने उतारी।