VARANASI

बीएचयू में स्टूडेंट्स ने एक दूसरा मोर्चा चीफ प्रॉक्टर प्रो। रॉयना सिंह के खिलाफ खोल रखा है। विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से उन पर लगातार आरोप लगाए जाते रहे हैं। अभी गुरुवार को ही नर्सिग कोर्स की मान्यता को लेकर आंदोलन कर रही छात्राओं को पीटने का आरोप भी उन पर लगा। चीफ प्रॉक्टर द्वारा छात्राओं की पिटाई करने से लेकर घसीटे जाने तक का वीडियो वायरल हुआ। इससे नाराज समाजवादी छात्र सभा के स्टूडेंट्स इस कृत्य के विरोध में केंद्रीय कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। वे चीफ प्रॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। उनका साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित अन्य छात्र संगठनों के छात्र भी दे रहे हैं। शुक्रवार को धरना देने वालों में आशुतोष सिंह इशु के अलावा एवीबीपी के चक्रपाणि ओझा, एनएसयूआई के रामजी पांडेय प्रखर आदि रहे।