समाजिक संस्था पहल व नगर निगम की ओर से महिषासुर घाट पर 22वीं शाम हुआ आगाज

VARANASI

समाजिक संस्था पहल व नगर निगम वाराणसी की ओर से महिषासुर घाट पर चल रहे 143 दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन सुरगंगा महोत्सव की 22वीं शाम का आगाज सुरगंगा गीत से हुआ। उसके बाद शिल्पायन संगीत एकेडमी की कलाकार जूलिया मुखर्जी ने राग चंद्रकौस में शिवोहम शिवोहम की प्रस्तुति दी। तराना एवं दादरा प्रस्तुत कर अपने कार्यक्रम को विराम दिया। इनके साथ तबले पर इनके पिता व विख्यात तबला वादक पंडित जयदेव मुखर्जी ने व हारमोनियम पर सुचिस्मिता मुखर्जी ने दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में वर्तिका गुप्ता ने कत्थक में तराना भाव पक्ष एवं शिव वंदना प्रस्तुत की। उनके बाद हिमेश बनर्जी ने तीन ताल में कायदा तबला सोलो प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही बटोरी। रूपम बसाक ने छोटा ख्याल राग जोग में प्रस्तुत की। संचालन बागीश दत्त मिश्रा ने किया। स्टेज एवं कलाकारों का प्रबंधन पियूष मिश्रा, विजय शुक्ला व आशु मधुलिका ने किया। सभी का स्वागत और आभार संदीप पन्डया ने व्यक्त किया।