नृत्य नाटिका, कठपुतली डांस की प्रस्तुति दर्शकों के आकर्षण का रही केंद्र

VARANASI

क्रिसमस के उपलक्ष्य में कैंटोन्मेंट स्थित सेंट मेरीज चर्च कैंपस में लगे तीन दिवसीय मेले का समापन गुरुवार को हुआ। दोपहर में मेला शुरू होने से लेकर रात तक लोग आयोजन का आनंद लेते रहे। नृत्य नाटिका, कठपुतली डांस आदि की प्रस्तुति दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही। वहीं पवित्र बाइबल व प्रभु यीशु की जीवन दर्शन से जुड़ी प्रदर्शनी देखने वालों की दिन भर कतार लगी रही। झूले-चरखी का महिलाओं संग बच्चों ने आनंद लिया। वहीं युवक व युवतियां सेल्फी लेते नजर आए। खान-पान के स्टॉल भी दिन भर गुलजार रहे। बड़ों ने जहां चाट, गोलगप्पे, बर्गर आदि का स्वाद चखा, तो वहीं बच्चों ने आइसक्रीम, पिज्जा, मिल्कशेक का लुत्फ लिया। अब अगले साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मेला फिर से लगेगा।