varanasi@inext.co.in

VARANASI

लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां आम जनता शामिल हुई वहीं खास लोगों ने भी मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया. शहर के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजनीति के दिग्गजों ने भी वोट डाले. बीजेपी के वरिष्ठ नेता व वाराणसी के पूर्व सांसद मुरली मनोहर जोशी ने भी बनारस में वोट डाले. यूपी सरकार के मंत्रियों में नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालू, विधायक रविन्द्र जायसवाल, अवधेश सिंह, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अजय राय, गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम सुरेन्द्र सिंह, आईजी रेंज विजय सिंह मीणा, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, सीडीओ गौरांग राठी, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी गोविंद एन राजू आदि ने भी वोट डाले. इनके अलावा विशिष्ट व्यक्तियों में पद्मश्री प्रो केसी चुनेकर, पद्मश्री डॉ रजनीकांत, स्वतंत्रता सेनानी तिलक राज कपूर, लक्ष्मी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अशोक राय ने परिवार सहित वोट डालकर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया. खास यह रहा कि नौजवानों के साथ बुजुर्गो ने भी उत्साह दिखाया. रविन्द्रपुरी निवासी 123 वर्षीय स्वामी शिवानंद, 92 वर्षीय देवसुंदरी पाण्डेय भी मताधिकार का प्रयोग किया.