-BHU के जियोफिजिक्स डिपार्टमेंट में लगी है भूकंप मापी मशीन (सिस्मोग्राफ)

-IMD की ओर से लगायी गयी यह मशीन समय पर नहीं आयी है काम

VARANASI: इसे संयोग कहें या लापरवाही लेकिन हकीकत यही है कि जब भी बनारस में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं उसे मापा नहीं जा सका है। कारण कि बीएचयू के जियोफिजिक्स डिपार्टमेंट में इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की ओर से लगायी गयी सिस्मोग्राफ मशीन खराब ही रहती है। खास बात यह है कि इसी डिपार्टमेंट में आईएमडी का एक ऑफिस भी संचालित होता है। लेकिन भूकंप की तीव्रता नापने में यह हर बार नाकाम ही साबित हुआ है।

बनने गई है मशीन

बीएचयू स्थित आईएमडी ऑफिस में पूछने पर पता चला कि दो महीने पहले ही मशीन बनने के लिए दिल्ली भेजी गयी है। वहां से मिली जानकारी के अनुसार यह मशीन बीएचयू के स्टूडेंट्स को भूकंप से संबंधित रिसर्च में सहयोग के लिए लगायी गयी थी। लेकिन मशीन की खराबी के चलते स्टूडेंट्स ऐसा नहीं कर पाते। हमेशा यह मशीन खराब ही रहती है। जानकारी के अनुसार सिस्मोग्राफ मशीन ख्ब् घंटे काम करती है। एक निश्चित समय पर इससे डेटा निकाला जाता है।