आम आदमी पार्टी ने बनारस में हुए बवाल के लिए सांप्रदायिक पार्टियों को मानती है जिम्मेदार

VARANASI

आम आदमी पार्टी किसी भी प्रकार की हिंसा, धर्म एवं जाति आधारित राजनीति के खिलाफ है। पिछले पखवारे बनारस में गणपति विसर्जन के दौरान प्रारम्भ हुई घटनाएं जिसमे संत समाज, छोटे बटुकों एवं काशी के निर्दोष नागरिको के साथ आधी रात को जिस ढंग से प्रशासन द्वारा गैरकानूनी ढंग से लाठीचार्ज एवं कार्रवाई की गई उस कृत्य का आम आदमी पार्टी निंदा करती है। यह बातें आम आदमी पार्टी के पूर्वाचल संयोजक संजीव सिंह ने बुधवार को भेलूपुर स्थित एक होटल में मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि पार्टी संत समाज एवं काशी की जनता के साथ है लेकिन भ् अक्टूबर को जो भी घटित हुआ वह ठीक नहीं था। इसके लिए यात्रा में शामिल कुछ सांप्रदायिक संगठनों के लोग जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही यदि पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल की उपस्थिति रहती तो घटना को रोका जा सकता था। दूसरी तरफ सपा सरकार की पूर्ण रूप से साम्प्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा देते हुए जंगलराज का प्रतीक है। मीडिया से बातचीत में रामानंद राय, राकेश पाण्डेय, विनोद जायसवाल, अमीनुद्दीन अंसारी, मनीष आदि आप नेता शामिल रहे।