varanasi@inext.co.in

VARANASI: कार्डियोथोरेसिक सर्जरी डिपार्टमेंट बीएचयू के डॉक्टर्स ने रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल मरीज का सफल आपरेशन कर जान बचाने में सफलता पायी है. सर्जरी को अंजाम देने वाले डॉक्टर्स की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ सिद्धार्थ लाखोटिया ने बतया कि भोपाल निवासी एक पिकअप चालक की ट्रक से टक्कर हो गयी. ट्रक का लगभग 2 फीट लंबा और ढाई इंच मोटा लोहे का सरिया चालक के दाएं छाती को चीरता हुआ छाती के पीछे से गर्दन के नीचे वाले हिस्से से बाहर निकल गया. दुर्घटना के बाद मछलीशहर की पुलिस ने बड़ी तत्परता से उसे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाई. मरीज ट्रामा सेंटर लाया गया. . एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के हेड प्रो एसके माथुर की टीम ने एनेस्थीसिया दिया. हॉस्पिटल के यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी कुशलता पूर्वक लोहे के रॉड के मुड़े हुए हिस्से को काटा. बाद में डॉ सिद्धार्थ लखोटिया एवं उनकी टीम ने ऑपरेशन कर इसे बाहर निकाला. यह ऑपरेशन लगभग 3 घंटे चला. मरीज अब चिकित्सालय के सीटीवीएस आईसीयू में स्वास्थ्य लाभ कर रहा है और कुछ दिनों में उसे छुट्टी दे दी जाएगी.