बीएचयू के पांच दिवसीय इंटर फैकल्टी यूथ फेस्टिवल का हुआ समापन

परफार्मिग आर्ट फैकल्टी सेकेंड और सोशल सांइस फैकल्टी को थर्ड प्लेस

VARANASI

बीएचयू के इंटर फैकल्टी यूथ फेस्टिवल स्पंदन-2019 का ओवर ऑल चैंपियन का खिताब आ‌र्ट्स फैकल्टी ने अपने नाम कर लिया। फैकल्टी ऑफ परफार्मिग आर्ट की टीम दूसरे स्थान पर और सोशल सांइस फैकल्टी की टीम तीसरे स्थान पर रही। आ‌र्ट्स फैकल्टी की टीम ने 10वीं बार पहला पुरस्कार हासिल किया है। कल्चरल प्रोसेशन में महिला महाविद्यालय की टीम ने फ‌र्स्ट, आ‌र्ट्स फैकल्टी ने सेकेंड व वीकेएम कमच्छा की टीम ने थर्ड प्लेस हासिल किया। क्रिएटिव डांस के साथ समापन समारोह का आयेाजन किया गया। मंच पर रति शंकर त्रिपाठी, डीन ऑफ स्टूडेंट्स डॉ। एमके सिंह, स्पंदन के संयोजक जेके। रॉय सुरेंद्र कुमार त्रिगुण उपस्थि्ात रहे।

देशभक्ति का जगाया जज्बा

क्रिएटिव डांस में विभिन्न संकाय और सम्बद्ध कॉलेज के प्रतिभागी शामिल हुए अधिकतर एक्ट पुलवामा सीआरपीएफ शहीदों को समर्पित किये गए। पुलवामा हमला ,प्रकृति का विध्वंस और द्रौपदी की जीत विषय को बड़े ही उत्कृष्ट और रचनात्मक तरीके से मंच पर प्रस्तुत किया गया। आ‌र्ट्स फैकल्टी के स्टूडेंट्स ने यहीं पर लघु नाटक में देश भक्ति का माहौल बनाया। साइंस फैकल्टी के स्टूडेंट देव भारद्वाज ने मिमिक्री के माध्यम से लोगों को गुदगुदाया। इसके अलावा एमएमवी की छात्रा विदिता ने अपने टीम के साथ मिलकर गुजरात के हुडा लोकनृत्य को प्रस्तुत किया।